Bihar News: पटना में जिंदा जले भाई-बहन, झोपड़ी में लगी भीषण आग, पिता के सामने जलते रहे बच्चे, मचा कोहराम...
Bihar News: पटना में भाई-बहन जिंदा जल गए। पिता के सामने ही दोनों बच्चे जलते रहे और वो कुछ नहीं कर पाए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गए। परिजनों में कोहराम मच गया।
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झोपड़ी में लगी भीषण आग से भाई-बहन जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि पिता के सामने बेटा-बेटी जिंदा जलते रहे लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए। पूरा मामला मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत भगवानगंज थाना क्षेत्र के दनारा गांव का है। जहां शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
जिंदा जले बेटा-बेटी
जानकारी अनुसार खलिहान में बनी पुआल की झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक दोनों बच्चे सगे भाई-बहन थे। मृतकों की पहचान किसान विकास कुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार (6 वर्ष) और पुत्री मानसी कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों बच्चे झोपड़ी के अंदर खेल रहे थे।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झोपड़ी के पास लगे बिजली के तार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे पुआल की झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक विकास कुमार के तीन बच्चे झोपड़ी में खेल रहे थे। इसी दौरान तीन वर्षीय बेटा अंशु कुमार आग लगने से पहले बाहर निकल गया, जबकि प्रियांशु और मानसी अंदर ही फंस गए।
पिता के सामने बच्चों ने तोड़ा दम
भगवानगंज थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि घटना के समय विकास कुमार खेत में काम कर रहे थे। झोपड़ी में आग लगी देख वे दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ भी नहीं किया जा सका। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।