bullet found in patna highcourt - पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में सेंध, लायर्स एसोसियशन के टेबल पर मिली गोली, अधिवक्ताओं में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
bullet found in patna highcourt - पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। यहां वकीलों के टेबल पर जिंदा गोली बरामद की गई है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Patna - पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था व चाक चौबंद सुरक्षा होने के बावजूद लायर्स एसोसिएशन में रिवाल्वर की गोलियां पाई गई।आनन फानन में वकीलों ने हाई कोर्ट प्रशासन को सूचना दी। हाईकोर्ट ने कोतवाली थाना को सूचना दी।सूचना पर पुलिस एवं हाईकोर्ट के अधिकारियों की मौजूदगी में गोलियां को जब्त की गई।
सिर्फ इन्हें बिना जांच के अनुमति
हाईकोर्ट में प्रवेश करने के लिए चार प्रवेश द्वार है।चारों प्रवेश द्वार पर आधे दर्जन पुलिस बल तैनात रहते हैं। वकीलों एंव हाईकोर्ट कर्मियों को छोड़ सभी की सघन जांच के बाद ही कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति हैं।
इसके बावजूद गोली कैसे वकालतखाना तक गई। इसको लेकर सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।इस मामलें में पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।