शूटर तौसीफ बादशाह और निशु खान कोलकाता में दबोचा गया ,चंदन मिश्रा के खूनी खेल के बाद छापेमारी अब भी जारी

Chandan Mishra Murder Case:हिस्ट्रीशीटर चंदन हत्याकांड की जांच अब बेनकाब हुई हुई दिख रही है। मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और निशु खान को कोलकाता में दबोचा गया है......

शूटर तौसीफ-निशु गिरफ्तार, छापेमारी जारी- फोटो : reporter

Chandan Mishra Murder Case:जिस चंदन मिश्रा की जिंदगी ICU में 32 गोलियों से खत्म की गई, अब उसका कातिल तौसीफ बादशाह अपनी "विजय" के जश्न में रंगे हाथों पकड़ा गया  वो भी कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में,  साथ था उसका जिगरी यार, समनापुर का निशु खान।

कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में बिहार STF और कोलकाता STF की जॉइंट रेड ने चंदन हत्याकांड के तीन और मोहरों को गिरफ़्तार कर लिया। तौसीफ, यूनुस खान, सचिन सिंह, हरीश कुमार को एक गेस्ट हाउस के कमरे से  हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से एक सफेद कार भी जब्त की  जो ‘क्राइम टू कैम्फ़ायर’ वाली पूरी स्क्रिप्ट की गवाह बन गई।

अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी की तबीयत बिगड़ी, जिसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया है। बाकियों को कोलकाता पुलिस की टीम ने सीधे लालबाजार थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क़ातिलों का क्राइम रूट:

पटना से निकलकर गया, फिर बरही, रांची और फिर कोलकाता  ये सफर किसी गैंगस्टर थ्रिलर से कम नहीं। लेकिन इस बार ‘हीरो’ पुलिस रही, जिसने फिल्मी अंदाज में छापा मारकर ‘विलनों’ को जश्न के माहौल से उठाया।

अब सवाल ये है कि क्या ये गिरफ़्तारी अपराध के ‘आख़िरी एपिसोड’ की शुरुआत है या अभी कई चेहरों का पर्दाफ़ाश बाकी है?क़ानून की क़लम अब चलेगी या सियासत स्याही चुरा ले जाएगी?

जेल की सलाखों से मोहब्बत करेगा! छापेमारी अभी भी जारी है

कुलदीप भारद्वाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट