एमएलसी नीरज कुमार के पुत्र के स्नेहाशीष समारोह में पहुंचे CM नीतीश, सरल और सादगीपूर्ण विवाह आयोजन की जमकर की सराहना
नीतीश कुमार ने नीरज कुमार द्वारा अपने पुत्र का विवाह सादगीपूर्ण और दहेज-मुक्त तरीके से संपन्न कराने की पहल की विशेष सराहना की।
Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के पुत्र निखिल के विवाहोपरांत आयोजित स्नेहाशीष समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया। मोकामा निवासी नीरज कुमार पिछले वर्ष 2008 से पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार एमएलसी के रूप में कार्यरत हैं और पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में जाने जाते हैं।
समारोह में मुख्यमंत्री ने निखिल और उनकी पत्नी जूही को उज्ज्वल भविष्य और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नीरज कुमार द्वारा अपने पुत्र का विवाह सादगीपूर्ण और दहेज-मुक्त तरीके से संपन्न कराने की पहल की विशेष सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे आदर्श और सरल विवाह प्रेरणास्रोत की तरह कार्य करते हैं।
गौरतलब है कि नीरज कुमार के पुत्र निखिल का विवाह हाल ही में वाराणसी में पूर्ण गरिमा एवं सरलता के साथ संपन्न हुआ था। दहेज रहित विवाह की यह पहल राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बनी रही है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी नीरज कुमार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा अपने परिवार में सादगीपूर्ण विवाह का ऐसा उदाहरण स्थापित करना समाज में सकारात्मक संदेश देता है। समारोह सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुआ, जहां मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने नवदम्पति को शुभकामनाएं दीं।