Bihar Bijli: बिहार में अब मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली ! सीएम नीतीश का बड़ा तोहफा, इस दिन से मिलेगा लाभ...

Bihar Bijli: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सौगातों की बारिश हो रही है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जानकारी अनुसार प्रदेश में अब 100 युनिट फ्री बिजली मिलेगी।

CM Nitish big announcement- फोटो : social media

Bihar Bijli: बिहार की नीतीश सरकार इन दिनों प्रदेशवासियों पर मेहरबान है। नीतीश सरकार एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश चुनावी मौसम में एक और तोहफा बिहारवासियों को देने जा रहे हैं। जिससे बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। 

10 यूनिट बिजली बिल फ्री

ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था। जानकारी अनुसार वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है तो उसे बिल नहीं देना होगा। लेकिन 100 यूनिट से अधिक खपत करने पर पूरी खपत के अनुसार शुल्क चुकाना पड़ेगा।

शहरी उपभोक्ताओं को हर महीने 750 रुपये तक की होगी बचत

ऊर्जा विभाग के मुताबिक, इस योजना के लागू होने पर शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को हर महीने औसतन 750 रुपये तक की बचत हो सकती है। वर्तमान में शहरी इलाकों में बिजली की दर 7.57 रुपये प्रति यूनिट है। सरकार के अनुदान के बाद उपभोक्ता 4.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करते हैं। ग्रामीण इलाकों में कुटीर ज्योति योजना के उपभोक्ता 1.97 रुपये प्रति यूनिट, जबकि अन्य ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता 2.53 रुपये प्रति यूनिट भुगतान कर रहे हैं।

कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी मिल सकती है राहत

ऊर्जा विभाग के सूत्रों के अनुसार, सरकार कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त रियायत देने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में इस तरह की मुफ्त बिजली योजनाएं लागू हो चुकी हैं। बिहार सरकार का यह कदम भी आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर माना जा रहा है।