Bihar News: राजद-कांग्रेस पर सुबह सुबह गरमाए सीएम नीतीश, पीएम मोदी की माँ को लेकर दिए गए बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, ललन सिंह भी भड़के

Bihar News: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की माँ को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर सीएम नीतीश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम नीतीश ने राजद-कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सीएम नीतीश गरमाए- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की माँ को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने सुबह सुबह ट्विट कर राजद-कांग्रेस पर हमला बोला है। सीएम नीतीश ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माँ को लेकर दिया गया बयान अत्यंत अशोभनीय है। बता दें कि यह मामला लगातार तूल पकड़े हुए है।

सीएम नीतीश ने की निंदा 

सीएम नीतीश ने ट्विट कर कहा कि, "दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं"।

1990 से 2005 तक के शासन की याद ताजा

बता दें कि, इस मामले के सामने आने के बाद लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा कि, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दरभंगा रैली में देश के आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी के खिलाफ जिस प्रकार के भद्दी गाली-गलौज उनकी मां को केन्द्रित कर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वैसा व्यवहार सिर्फ सड़क छाप लफंगों के जमात ही कर सकते हैं। इस प्रकार का आचरण 1990 से 2005 तक के शासन की याद ताजा कर रहा है जब लालू-राबड़ी राज में सारी मर्यादा भंग हो चुकी थी"। 

अभद्र लोगों के हुजूम के साथ यात्रा

उन्होंने आगे कहा कि,  "दो राज्यों के मुख्यमंत्री और बिहार के नेता प्रतिपक्ष को अपने साथ ऐसे टुच्चे और अभद्र लोगों का हुजूम लेकर यात्रा कर क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या फिर से बिहार को उसी जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं, जहां अपमान, अभद्रता और अराजकता ही शासन की पहचान थी और भाषाई मर्यादा नाम की कोई चीज नहीं थी।

मांफी मांगे राहुल-तेजस्वी 

बिहार की जनता जानती है कि विकास, सम्मान और शांति का रास्ता आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हुआ है और भविष्य में भी होगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अपने समर्थकों के द्वारा अमर्यादित कृत्य के लिए क्षमा मांगना चाहिए।