नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' का दूसरा चरण तय, इन जिलों का करेंगे दौरा, 'सात निश्चय' का होगा ऑन-द-स्पॉट मुआयना, लापरवाही पर गिरेगी गाज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी से अपनी 'समृद्धि यात्रा' के दूसरे चरण पर निकलेंगे, जिसके तहत वे मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे ।

Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' के दूसरे चरण का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह यात्रा 27 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक चलेगी । इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तर बिहार के तीन प्रमुख जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखेंगे 

तीन दिनों में तीन जिलों का दौरा

मुख्यमंत्री की 'समृद्धि यात्रा' का दूसरा चरण मंगलवार, 27 जनवरी को मधुबनी से शुरू होगा । इसके अगले दिन यानी 28 जनवरी को वे दरभंगा में रहेंगे और 29 जनवरी को समस्तीपुर जिले के भ्रमण के साथ इस चरण का समापन करेंगे । इन तीनों जिलों में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया गया है 

विकास योजनाओं का होगा ऑन-द-स्पॉट निरीक्षण

यात्रा के दौरान नीतीश कुमार 'सात निश्चय' और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे । वे यह देखेंगे कि योजनाएं आम जनता तक सही ढंग से पहुँच रही हैं या नहीं । इसके साथ ही, जिलों की बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और नए कार्यों का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न होगा 

जनता से सीधा संवाद और समीक्षा बैठकें

इस यात्रा का एक मुख्य उद्देश्य जन संवाद है, जिसके जरिए मुख्यमंत्री सीधे आम लोगों से जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे । इसके अलावा, प्रत्येक जिले में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी । इन बैठकों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP) और संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहकर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे 

अधिकारियों को सख्त निर्देश

मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं । स्थल निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है ताकि किसी भी कमी पर तुरंत निर्णय लिया जा सके