Bihar Politics: समृद्धि यात्रा के दौरान अपने मंत्रियों पर भड़के सीएम नीतीश, भरे मंच से दे दिया सख्त आदेश, जल्दी करिए ये सब काम
Bihar Politics: सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा के दौरान अपने मंत्रियों पर भरे मंच से भड़क गए। सीएम नीतीश अपने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया। उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों को आदेश दिया गया कि जल्द से जल्द काम को पूरा करिए।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समृद्धि यात्रा पर हैं। सीएम नीतीश इस दौरान आज सीतामढ़ी और शिवहर दौरे पर हैं। सीएम नीतीश इस दौरान सीतामढ़ी पहुंचे। सीतामढ़ी में सीएम नीतीश ने करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान सीएम नीतीश अपने मंत्रियों और अधिकारियों पर भड़कते हुए भी नजर आए। सीएम नीतीश ने अपने अधिकारियों और मंत्रियों को भरे मंच से ही आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सब काम कराइए।
सीएम नीतीश ने मंत्रियों-अधिकारियों को दिया सख्त आदेश
दरअसल, सीतामढ़ी में सीएम नीतीश मंच से 2005 से अब तक के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने हाथ खड़े कर अपनी शिकायतों को सीएम नीतीश के समक्ष रखने लगे। सीएम नीतीश ने लोगों की परेशानी सुनते ही भरे मंच से मंत्रियों और अधिकारियों को सख्त आदेश दे दिया। सीएम नीतीश ने कहा कि इन लोगों की परेशानी को सुनिए और जल्द से जल्द सभी की मांगों को पूरा करिए। सीएम नीतीश ने तुरंत अधिकारियों और मंत्रियों को हिदायत दे दी।
16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर हैं सीएम नीतीश
बता दें कि सीएम नीतीश 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर हैं। इस दौरान सीएम नीतीश जनता से संवाद कर रहे हैं। उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और तत्काल उसका समाधान भी कर रहे हैं। सीएम नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर भी लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिया आदेश
सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा के दौरान प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और योजनाओं का भी जायजा ले रहे हैं। इसी दौरान सीएम नीतीश आज सीतामढ़ी में खुले मंच से अधिकारियों और मंत्रियों को सख्त हिदायत दे दी है। इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधकी, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर और शिवहर से जदयू सांसद लवली आनंद मौजूद थीं।