Bihar News: सीएम नीतीश ने बाबा साहब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, राजकीय समारोह का हुआ आयोजन

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि- फोटो : social media

Bihar News:  भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को पटना हाई कोर्ट के समीप स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा प्रांगण में एक भव्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहुंचकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाबा साहब को दी गई  श्रद्धांजलि 

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा समेत अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाबा साहेब को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राजकीय समारोह का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन, बिहार गीत और अंबेडकर की जीवन यात्रा पर आधारित गीत प्रस्तुत कर आयोजन स्थल को भावनात्मक और श्रद्धामय वातावरण से भर दिया। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर संविधान निर्माता बाबा साहेब की स्मृति को नमन किया।