Bihar News: 'वह सुसाइड करने वाला'... कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे की आत्महत्या पर दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, बीजेपी नेता शहनावाज हुसैन भी मौके पर पहुंचें...
Bihar News: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने रविवार को आत्महत्या कर लिया। इस मामले में अब शकील अहमद के बेटे के दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है।
Bihar News: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की आत्महत्या के मामले में उनके करीबी दोस्त उमर खान ने बड़ा बयान दिया है। उमर ने कहा कि उन्हें इस खबर पर विश्वास करना बेहद मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनका दोस्त ऐसा कदम उठाने वाला इंसान नहीं था। बता दें कि शकील अहमद कदवा से विधायक हैं। अयान उनका इकलौता बेटा था। उनकी बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही है। मृतक 12 वीं का छात्र था।
"कल तक बिल्कुल ठीक था, कोई तनाव नहीं था"
उमर खान ने बताया, "कल भी हमारी बातचीत हुई थी। वह बिल्कुल सामान्य था, हंस-मुखी और फ्री था। कभी किसी तरह के तनाव में नहीं रहता था। कल ही वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था, सबके साथ मिलकर मस्ती की और रात 11 बजे अपनी मां के साथ घर लौट आया था।"
"पढ़ाई में होनहार, 95% अंक लाता था"
उमर ने आगे कहा, "वह पढ़ाई में बेहद होनहार था और हर बार 95% अंक लाता था। उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था। इसलिए ये समझ पाना मुश्किल है कि उसने ऐसा क्यों किया। जिस तरह का वह लड़का था, यह बात बिल्कुल भी गले नहीं उतर रही कि उसने आत्महत्या कर ली।"
"फांसी लगाना समझ से बाहर"
उमर खान ने कहा, "यह खबर सुनकर मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सुसाइड करने वाला लड़का नहीं था।" इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि दोस्तों और पूरे कांग्रेस गलियारे को भी सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व दोस्तों से पूछताछ जारी है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके।
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता से की मुलाकात
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन भी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने शकील अहमद खान की पत्नी से मुलाकात की और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम लोग पूरी तरह शकील अहमद खान के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा दुख है। उन्होंने कहा कि कल रात तक बिल्कुल वह ठीक था खाना खाया है अपनी मां से मिला है लेकिन क्या हुआ निश्चित तौर पर यह कल्पना मुश्किल है अब पूरे मामले को पुलिस देख रही है।