20 साल में नीतीश सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिस पर बात कर सके, एनडीए के संकल्प पत्र पर भड़के तारिक अनवर

Patna - कांग्रेस सांसद तारीक अनवर ने एनडीए के मेनिफेस्टो पर कहा कि 20 साल लोगों ने इस सरकार को झेला है और देखा है कि 20 साल में किसी भी क्षेत्र में इस सरकार में कोई ऐसा काम नहीं किया है। जिसको लेकर यह जनता के बीच जाएं. यही कारण है कि इन लोगों ने अपना संकल्प पत्र जो मीडिया के सामने रखा है।

पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

 मुझे लगता है कि पहले कभी भी और किसी राज्य में भी ऐसा नहीं हुआ कि 20 सेकंड और 30 सेकंड में केवल फोटो खिंचवाया और जो प्रश्न की बारी आई, तो  कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि कभी कोई घोषणा पत्र आता है तो मीडिया सवाल जवाब आता है लेकिन यह लोग सवाल से भाग रहे उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. 

आरएसएस पर लगे बैन

 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आरएसएस को बैन करना चाहिए। इस पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस PFI की भाषा बोल रही है। इस पर तारीख अनवर ने कहा कि सरदार पटेल जी से पूछना चाहिए. कल हम लोगों ने सरदार पटेल जी का पूरे देश में जन्म दिवस मनाया है और सरकार ने भी मनाया है। सरदार पटेल हुआ व्यक्ति थे जिन्होंने आरएसएस पर बैन लगाया था. क्यों लगाया था इतिहास पढ़ लीजिए सब पता चल जाएगा।

रंजीत कुमार, पटना की रिपोर्ट