पटना में अपराधियों का तांडव युवक को बैक टू बैक पांच गोलिया मार उतारा मौत के घाट

पटना में युवक को बैक टू बैक पांच गोलिया मार उतारा मौत के घाट- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. पटना के नौबतपुर थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने शख्स का मर्डर कर दिया है. थार सवार क्रिमिनलों ने गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया है. हथियार बंद अपरधियों ने युवक को ताबड़तोड़ पांच गोली अपराधियों ने मारी है. मृतक की पहचान चिरौरा निवासी अमरेंद्र कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार 25 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है मृतक प्रशांत अपने गांव में शैलेंद्र सिंह के दालन में बैठा हुआ था. गांव को भी कुछ लोग साथ में थे, इसी बीच आपसी वर्चस को लेकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोली मारकर प्रशांत को मौत के नींद सुला दिया. वारदात अंजाम देने के बाद अपराधी थार पर सवार होकर मौके से फरार हो गये। हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. कहा जा रहा है की गोली मारने वाला युवक प्रशांत के दोस्त था. मृतक मुखिया का चुनाव लड़ा था.

रिपोर्ट - सुमित कुमार