अटल जयंती मंच पर दिखा तालमेल का अभाव! उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लेट, टाइमिंग को लेकर असहज स्थिति

अटल जयंती समारोह में समय को लेकर भाजपा-जदयू नेताओं के बीच अजीब स्थिति बन गई. इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आयोजन में लेट पर असहज स्थिति हो गई

Atal Jayanti- फोटो : news4nation

Bihar News :  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को पटना में आयोजित राजकीय जयंती समारोह में अजीबोगरीब घटना हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लेट हो गए. जब नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों तथा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर ली उसके बाद सम्राट चौधरी  पाटलिपुत्रा पार्क स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे.


सम्राट के पहुंचने के तुरंत बाद नीतीश कुमार वहां से चले गए. सम्राट ने उन्हें गाड़ी तक जाकर छोड़ा. बाद में वे भाजपा नेताओं से बात करते दिखे कि क्या कोई और नेता भी विलम्ब हुआ. दरअसल, नीतीश कुमार आयोजन स्थल पर सुबह 10.15 बजे पहुंचे. अगले करीब 5 मिनट में नीतीश सहित वहां मौजूद अन्य प्रमुख भाजपा-जदयू नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. करीब 10.20 बजे जब सम्राट आये तब तक मुख्य कार्यक्रम समापन पर था. भाजपा नेताओं से बात करते हुए सम्राट कहते दिखे कि कार्यक्रम तो 10.30 बजे था. ऐसे में वे लेट आये या नीतीश कुमार समय पूर्व आ गए यह चर्चा का विषय बना रहा. 


वहीं अटल बिहारी वाजपेयी के राजकीय जयंती समारोह में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदय कांत मिश्रा, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह , बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद, जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

अभिजीत की रिपोर्ट