Bihar News: मुंगेर दौरे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्थानीय लोगों के साथ सुना मन की बात, स्वास्थ्य और पर्यटन विकास पर फोकस
Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुंगेर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मन की बात सुना। जिसके बाद उन्होंने कई योजनाओं को शुभारंभ भी किया। सम्राट चौधरी का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी आज मुंगेर दौरे पर हैं। डिप्टी सीएम हवेली खड़गपुर अनुमंडल के दौरे पर पहुंचे। उनके इस दौरे को क्षेत्र के स्वास्थ्य और पर्यटन विकास से जोड़कर काफी अहम माना जा रहा है। डिप्टी सीएम देर शाम अपने पैतृक आवास तारापुर पहुंच चुके थे। वहीं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आज पूर्वाह्न 11 बजे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खैरा गांव पहुंचे। उन्होंने राजकीय बुनियादी विद्यालय खैरा के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वर्ष के अंतिम महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
मुंगेर पहुंचे डिप्टी सीएम
इस अवसर पर मुंगेर विधायक, तारापुर के पूर्व जदयू विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर गांव में उत्साह का माहौल देखा गया। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
चिकित्सीय सेवाओं का शुभारंभ
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे खैरा गांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 12:40 बजे अनुमंडल अस्पताल, हवेली खड़गपुर पहुंचे। अनुमंडल अस्पताल में डिप्टी सीएम विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
इसके बाद दोपहर 1:40 बजे अस्पताल से प्रस्थान कर 2 बजे हवेली खड़गपुर झील स्थित निरीक्षण भवन पहुंचे। यहां वे झील के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं सचिवों के साथ समीक्षा बैठक किया। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद हवेली खड़गपुर झील को पर्यटन के नक्शे पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। डिप्टी सीएम के इस दौरे से हवेली खड़गपुर अनुमंडल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ पर्यटन विकास को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट