Bihar News: DGP विनय कुमार का बड़ा बयान, 400 माफियाओं की लिस्ट तैयार, सम्राट चौधरी के आदेश बाद बड़ी कार्रवाई

Bihar News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के 400 माफियाओं की लिस्ट न्यायालय को सौंप दी गई है। जल्द ही इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

400 माफियाओं की लिस्ट तैयार- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 400 कुख्यात अपराधियों, भू-माफियाओं और बालू माफियाओं की सूची उनके अवैध संपत्ति से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ न्यायालय को सौंप दी गई है। डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि कोर्ट के आदेश मिलते ही इन सभी 400 लोगों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

अपराधियों की संपत्ति जब्ती की तैयारी 

डीजीपी ने यह भी जानकारी दी कि राज्य के 1208 और अपराधियों, जिनमें भू-माफिया, बालू माफिया और बड़े आपराधिक नेटवर्क में शामिल लोग हैं की नई सूची तैयार की जा रही है। उनकी अवैध संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी जल्द ही न्यायालय को सौंपे जाएंगे। जिसके बाद आदेश मिलते ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

स्कूल- कॉलेज सुरक्षा के लिए 2000 स्कूटी पर स्पेशल स्क्वाड

आईएफ़ टीचिंग स्क्वाड के गठन पर डीजीपी ने कहा कि इसका निर्णय अंतिम रूप ले चुका है। स्कूल-कॉलेज के बाहर किसी भी प्रकार की छेड़खानी या उत्पीड़न रोकने के लिए 2000 स्कूटी खरीदी जा रही हैं, जिन पर तैनात पुलिसकर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी कि वे शिक्षण संस्थानों के आसपास लगातार गश्त करें। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपराध और माफियातंत्र पर सख्त रुख

समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय का रुख स्पष्ट है कि, किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। माफियाओं का राज खत्म होगा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे।