Patna News : दिव्या वात्सल्य ममता IVF सेंटर ने गया के दंपत्ति को दी खुशियाँ, शादी के 16 साल बाद घर में गूंजी बच्चे की किलकारी
Patna News : पटना में स्थित दिव्या वात्सल्य ममता IVF सेंटर ने गया के निःसंतान दम्पति को खुशियाँ दी. डॉ रश्मि प्रसाद के द्वारा इलाज के बाद उनके घर में 16 सालों के बाद किलकारी गूंजी है.....पढ़िए आगे

PATNA : गया (बिहार) निवासी पुरषोत्तम कुमार और उनकी पत्नी गुड़िया देवी पिछले 16 वर्षों से संतान की आस में दर-दर भटक रहे थे। कई जगह इलाज कराए और कई डॉक्टर बदले। लेकिन हर बार इस दंपत्ति को निराशा ही हाथ लगी। जब उम्मीदें टूटने लगीं, तभी उन्हें मिला एक नया रास्ता मिला। पटना ही नहीं बिहार का सबसे भरोसेमंद IVF सेंटर – Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre।
यहाँ अनुभवी इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. रश्मि प्रसाद की निगरानी में उनका इलाज शुरू हुआ। डॉक्टरी अनुभव, अत्याधुनिक तकनीक और भावनात्मक सहयोग के साथ कुछ ही महीनों में उनकी सूनी गोद बच्चे की खिलखिलाहट से भर उठी। आज उनके आंगन में एक नन्ही सी मुस्कान खेल रही है – यह केवल एक व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि उन सभी दंपत्तियों के लिए आशा की किरण है जो वर्षों से संतान की कामना कर रहे हैं।
डॉ रश्मि प्रसाद पटना की जानी-मानी IVF एवं इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ है, जिनके पास 20 वर्षों से अधिक का अनुभव और 10,000+ सफल IVF केस का रिकॉर्ड है। उनके कुशल नेतृत्व में Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre बना है एक भरोसेमंद नाम, जहाँ हर दिन नई ज़िंदगी की शुरुआत होती है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करे। Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre : https://www.vatsalyamamta.in/ या फिर डॉ रश्मि प्रसाद से संपर्क कर सकते हैं https://www.drrashmiprasad.com