Bihar News - वैभव सूर्यवंशी की कामयाबी के साथ नाना की भी चमकी किस्मत, बिहार के इस विश्वविद्यालय के बने रजिस्ट्रार

Bihar news- क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के रिश्ते में नाना लगनवाले डा. अभय कुमार सिंह को बिहार के बड़े यूनिवर्सिटी का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इसको लेकर कुलाधिपति ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

वैभव सूर्यवंशी के नाना बने नाओयू के रजिस्ट्रार- फोटो : NEWS4NATION

Samastipur - टीम इंडिया की अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड की धरती पर बिहार के इकलौते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी धमाल मचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वैभव के साथ रिश्ते में उनके नाना नाना लगनेवाले  डा. अभय कुमार सिंह  की भी किस्मत चमक गई है।

डा. अभय कुमार सिंह को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। वह समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के राजाजान गांव के रहने वाले हैं. डॉ. सिंह, पूर्व मुखिया स्व. गया प्रसाद सिंह के पुत्र हैं।

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा उन्हें विश्वविद्यालय अधिनियम 1995 की धारा 15 के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया है। फिलहाल, डा. सिंह मुजफ्फरपुर के एल.एन.टी. कॉलेज, मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। उनका कार्यकाल कुलपति के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा, जिसकी अधिकतम अवधि 3 साल या 65 वर्ष की उम्र ( जो पहले हो) तय की गई है।

बताया गया कि रजिस्ट्रार के पद के लिए कुलाधिपति के पास  तीन नाम थे। जिसमें अंत में डा. सिंह का चयन किया गया।

बता दें कि वैभव की मां आरती सिंह भी मोहिउद्दीननगर प्रखंड के राजाजान गांव की हैं। फिलहाल, वह गांव में ही हैं। ऐसे में डा. सिंह भी एक तरह के रिश्ते में वैभव के नाना लगेंगे।

इंग्लैंड में वैभव कर रहे शानदार   प्रदर्शन

वैभव जो कि अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में इंग्लैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह अपने दमदार बैटिंग से ना केवल मैच जिता रहे हैं। बल्कि दर्शकों और चयनकर्ताओं का दिल भी जीत रहे हैं। उनके प्रदर्शन ने समस्तीपुर ही नहीं, पूरे बिहार और देशभर में गौरव का माहौल बना दिया है।