Mokama Murder: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में तीन FIR दर्ज, अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो से मामला हुआ पेचीदा
Mokama Murder: मोकामा में दुलारचंद यादव मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज किया गया है। अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रीयदर्शी को नामजद बनाया गया है।
Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में सियासी बवाल जारी है। मोकामा के दुलारचंद यादव की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस घटना को लेकर अब तक तीन अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं एक मृतक पक्ष की ओर से, दूसरी अनंत सिंह समर्थकों द्वारा और तीसरी पुलिस की ओर से।
दुलारचंद यादव के पोते ने दर्ज किया एफआईआर
पहली FIR (संख्या 110/25) दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार के बयान पर भदौर थाना में दर्ज की गई है। इसमें अनंत सिंह, राजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, छोटन सिंह और कंजम सिंह को नामजद किया गया है। नीरज के अनुसार, गुरुवार दोपहर प्रचार के दौरान अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि अनंत सिंह ने पिस्टल से गोली चलाई जो दादा के पैर में लगी और बाद में छोटन व कंजम सिंह ने थार गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में हत्या और साजिश से संबंधित धारा 103, 3(5), BNS 2023 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 लगाई गई है।
अनंत सिंह की ओर से भी दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं, दूसरी FIR (संख्या 111/25) अनंत सिंह के समर्थक जीतेन्द्र कुमार के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें जनसुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी, लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो, अजय महतो और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर हमला और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इस पर BNS 2023 की धाराएँ 126(2), 115(2), 109(1), 324(9), 352/351(2), 35 लागू की गई हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इस बीच, घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की दिशा बदलती दिख रही है। वीडियो के दृश्य नीरज की FIR से मेल नहीं खाते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह सामने आया है कि मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि भारी वस्तु से दबने या गाड़ी से कुचलने से हुई। पुलिस तीनों प्राथमिकी और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है। अधिकारी फिलहाल दोनों पक्षों की भूमिका, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और घटना के वास्तविक कारणों की तहकीकात कर रहे हैं।