Earthquake News: बिहार के इन जिलों में हिली धरती, भूकंप के झटके से यहां भारी तबाही, अब तक 10 की मौत, 100 से अधिक घायल

Earthquake News:

भूकंप से भारी तबाही - फोटो : social media

Earthquake News: बिहार के किशनगंज और अररिया जिलों में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। अचानक जमीन हिलने से कुछ सेकेंड तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में लगे पंखे, दरवाजे और बर्तन हिलने लगे थे। हालांकि इन जिलों में अब तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। भूकंप के दोबारा झटके महसूस नहीं किए गए, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

10 की मौत, 100 से अधिक घायल 

जानकारी अनुसार भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में ढाका से लगभग 42 किलोमीटर दूर नरसिंदी में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। वहीं बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 10:38 बजे आया और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। बांग्लादेश में इस भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई। आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इमारतों में आई दरारें, लोगों में हड़कंप 

ढाका, नरसिंदी, नारायणगंज और आसपास के जिलों में इमारतों में दरारें आईं और कई जगह आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं। नरसिंदी, जो भूकंप का एपिसेंटर था सबसे अधिक प्रभावित रहा। ढाका में चार मौतें, नरसिंदी में पांच और नारायणगंज में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है। ढाका के औद्योगिक क्षेत्र गजीपुर में सबसे ज्यादा हड़कंप मचा। जहां फैक्ट्रियों से बाहर भागने के दौरान भगदड़ में 100 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। वहीं बोंगशल इलाके में एक पांच मंजिला इमारत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि इमारतें “पेड़ों की तरह हिलती” नजर आईं और सीढ़ियों में लोग फंस गए। बच्चे रोते हुए बाहर भागते देखे गए।

स्टेडियम तक पहुंचा असर

भूकंप का असर ढाका के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक पहुंचा, जहां बांग्लादेश-आयरलैंड टेस्ट मैच कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा। हालांकि स्टेडियम को कोई नुकसान नहीं हुआ और मैच बाद में फिर शुरू कर दिया गया। बांग्लादेश के अंतरिम प्रशासन प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर आधिकारिक चैनलों के जरिए निर्देश और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 

भारत के कई शहरों में महसूस हुए झटके

गौरतलब हो कि भूकंप के झटके भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी महसूस किए गए। कोलकाता, असम, त्रिपुरा और मेघालय में लोग एहतियातन घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और उत्तर दिनाजपुर में भी कंपन दर्ज किए गए। गुवाहाटी, शिलांग और अगरतला में भी भूकंप का असर महसूस हुआ। हालांकि भारतीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि देश में कहीं भी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।