Bihar News: दीपावली छठ में से पहले इन कर्मियों को लगा बड़ा झटका, विभाग ने छुट्टी किया रद्द, हर हाल में करना होगा काम

Bihar News: दीपावली छठ से पहले कई कर्मियों को बड़ा झटका लगा है। बिजली विभाग ने कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। दीपावली छठ में घऱ जाने की राह देख रहे लोगों को इससे बड़ा झटका लगा है।

कर्मियों को लगा बड़ा झटका - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार विधानसभा चुनाव के बीच त्योहारों की भी रौकने लगेगी। दीपावली-छठ के तुरंत बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इसी बीच बिजली विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। बिजली विभाग के अनुसार दीपावली छठ में बिजली कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए इसका फैसला लिया है और बिजली कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है।  

दीवापली छठ में कर्मियों की छुट्टी रद्द

दरअसल, राज्य में दीपावली और छठ महापर्व के दौरान लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने इस अवधि में सभी बिजली कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश की अनुमति दी जाएगी। त्योहारी सीजन में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने खुले बाजार से बिजली खरीदने का भी निर्णय लिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में आपूर्ति पर असर न पड़े।

कंपनी ने जारी किया आदेश 

कंपनी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश की प्रति सभी महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं को भेजी गई है। आदेश में निर्देश दिया गया है कि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष (Control Room) गठित किए जाएं और मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय बनाए रखा जाए।

विशेष परिस्थिति में मिलेगा अवकाश

विद्युत आपूर्ति से जुड़े तकनीकी पदाधिकारियों, नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों और लाइन स्टाफ को दीपावली और छठ के दौरान पूर्ण उपस्थिति में रहने का आदेश दिया गया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए त्यौहारों के समय कोई भी कर्मी बिना अनुमति के अनुपस्थित नहीं रहेगा।