छठ व्रत पर भी पटना में नहीं थमा अपराध, व्रतियों पर तलवार और लाठी-डंडे से किया हमला
Patna - महापर्व छठ के पावन अवसर पर भी राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। पुलिस की कड़ी चौकसी के दावों के बावजूद पटनासिटी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां छठ पूजा कर रहे एक परिवार पर तलवार और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया।
बुलेट से घर लौट रहे थे, पड़ोसियों ने किया हमला
यह घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के हिरानंदपुर गांव की है। पीड़ित रंजीत कुमार ने बताया कि उनके परिवार में छठ पूजा चल रही है। बीते दिन शाम को, वह अपने भाईयों सुधीर, सन्नी और राहुल के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान, उनके पड़ोसियों और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर चारों भाइयों पर घात लगाकर हमला कर दिया।
दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, NMCH रेफर
इस हमले में रंजीत कुमार के बांह पर तलवार से वार किया गया, जबकि उनके एक भाई की हाथ की उंगली टूट गई। अन्य दो भाइयों को भी चोटें आई हैं। हमले के बाद घायल रंजीत कुमार और उनके भाई को तत्काल उपचार के लिए एनएमसीएच (NMCH) भेजा गया है।
जान से मारने की नीयत से हमले का आरोप, नौ नामजद
पीड़ित रंजीत कुमार ने दीदारगंज थाना में दिए आवेदन में बताया कि वे छठ का प्रसाद खाने के लिए निमंत्रण देकर घर लौट रहे थे, तभी उन पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।
उन्होंने अपने पड़ोसी सुरेश यादव, सूरज कुमार, विशाल कुमार, द्वारिका सिंह, संजीत, चंदन कुमार, रवि, रमेश एवं रोहित सहित कुल नौ लोगों को नामजद किया है और पुलिस से इन सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
दीदारगंज थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार का आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Report- rajnish