बच्चे भूखे मर जाएंगे: हवाई अड्डे के लिए कृषि भूमि देने से किसानों का इनकार, मुआवजा लेने से भी मना किया
सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैविनाथ धाम में नेशनल हवाई अड्डा निर्माण को लेकर भारी विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को हजारों की संख्या में एकजुट हुए किसानों ने निर्माण स्थल पर धावा बोलकर काम को पूरी तरह रोक दिया।
Bhagalpur - भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैविनाथ धाम में नेशनल हवाई अड्डा निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। शुक्रवार को हजारों की संख्या में एकजुट हुए किसानों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और चल रहे निर्माण कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया। किसानों का साफ कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी उपजाऊ कृषि भूमि हवाई अड्डे के लिए नहीं देंगे और रनवे निर्माण का कार्य नहीं होने देंगे।
खेती बर्बाद होने और भुखमरी का सता रहा डर
प्रदर्शनकारी किसानों का तर्क है कि नेशनल हवाई अड्डा निर्माण होने से उनकी उपजाऊ कृषि भूमि पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि खेती ही उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा है और जमीन जाने से उनके बच्चों के सामने भूखे मरने की स्थिति पैदा हो जाएगी। किसानों के अनुसार, वे अपनी मिट्टी को उजड़ने नहीं देना चाहते क्योंकि यह उनकी पीढ़ियों का आधार है।
मुआवजे को बताया नाकाफी और नुकसानदेह
सरकार द्वारा प्रस्तावित मुआवजे को लेकर भी किसानों में भारी असंतोष है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा दिया जाने वाला मुआवजा उनके भविष्य के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, बल्कि इससे उन्हें और नुकसान ही होगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि मुआवजा केवल कुछ समय के लिए मददगार हो सकता है, लेकिन खेती की जमीन जीवन भर का सहारा होती है।
जबरदस्ती अधिग्रहण पर आत्मदाह की चेतावनी
विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों का रुख बेहद कड़ा नजर आया। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जबरदस्ती नेशनल हवाई अड्डा बनाने या जमीन अधिग्रहित करने की कोशिश की, तो वे सामूहिक रूप से आत्महत्या करने जैसे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि वे मर जाएंगे लेकिन अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे।
मौके पर उमड़ा हजारों किसानों का जनसैलाब
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सुल्तानगंज के विभिन्न गांवों से आए हजारों पुरुष और महिला किसान मौजूद थे। किसानों की भारी भीड़ और एकजुटता को देखते हुए फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है और वे अपनी जमीन बचाने के संकल्प पर अडिग हैं।
प्रशासन और आगे की स्थिति
हजारों किसानों के इस उग्र प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। किसानों की मांग है कि हवाई अड्डे के प्रोजेक्ट को किसी अन्य गैर-कृषि भूमि पर स्थानांतरित किया जाए。 फिलहाल मौके पर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं और निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है।
रिपोर्ट - बाल मुकुंद कुमार