बिहार प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत 5 मंत्रियों को मिले नए पर्सनल सेक्रेटरी, अधिसूचना जारी
Patna - बिहार सरकार ने की नई नियुक्तियां बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 दिसंबर 2025 को राज्य प्रशासनिक सेवा में महत्वपूर्ण नियुक्तियां करते हुए पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है । विभाग द्वारा जारी अलग-अलग अधिसूचनाओं के मुताबिक, पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के पांच अधिकारियों को राज्य के मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के सरकारी आप्त सचिव (Private Secretary) के रूप में नियुक्त किया गया है । इन नियुक्तियों के आदेश सरकार के संयुक्त सचिव जगदीश कुमार के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं ।
दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सचिवालय में तैनाती
इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के कार्यालयों में नए अधिकारियों को तैनात किया गया है। पटना गृह जिला वाले बिप्रसे अधिकारी रणजीत कुमार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आप्त सचिव (सरकारी) नियुक्त किया गया है ।
वहीं, भोजपुर जिले के निवासी और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील कुमार तिवारी को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आप्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है । ये दोनों अधिकारी अभी तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे ।
कैबिनेट मंत्रियों को भी मिले सचिव
उप मुख्यमंत्रियों के अलावा तीन अन्य प्रमुख विभागों के मंत्रियों के लिए भी आप्त सचिवों की नियुक्ति की गई है। बेगूसराय के निवासी संजीव कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी का आप्त सचिव बनाया गया है ।
वहीं, भोजपुर जिले के पूर्णेन्दु कुमार को आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद के साथ सम्बद्ध किया गया है । इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी गिरधारी लाल को समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी का आप्त सचिव (सरकारी) नियुक्त किया गया है ।
सेवा शर्तों के नियम
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन सभी अधिकारियों की सेवाएं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार को सौंप दी गई हैं । इनकी नियुक्ति अगले आदेश तक या संबंधित माननीय मंत्री द्वारा सेवा वापस किए जाने तक प्रभावी रहेगी । इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा पूर्व के नियमों के अनुसार अलग से निर्गत की जाएगी ।