Patna News: पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की कार की हुई चोरी, चंद घंटों ने पुलिस ने ऐसा किया बरामद, एक शख्स धराया

Patna News: राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। इसी कड़ी में चोरों ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के कार की चोरी कर ली है...

चोरी
चोरों का आतंक - फोटो : social media

Patna News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आम तो आम अब खास लोगों को भी अपराधी निशाने पर ले रहे हैं। इसी कड़ी में  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की इंडिवर कार जो अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से चोरी हो गई थी। झारखंड से बरामद कर ली गई है। पुलिस अब कार को वापस पटना लाने की तैयारी में जुटी है।

गुरुवार को हुई थी चोरी 

सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे की है। जब कार चोरी हुई थी। मामले की सूचना मिलते ही अगमकुंआ थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वादिनी के बयान के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने झारखंड पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में वाहन को ट्रेस कर बरामद कर लिया।

एक युवक गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी को पटना लाने की प्रक्रिया चल रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks