‘ऑक्सीजन मैन’ गौरव राय ने शादी की 25वीं सालगिरह पर पेश की अनोखी मिसाल, अद्भुत सेवा की बने नजीर

Gaurav Rai - फोटो : news4nation

Bihar News : महिला सशक्तिकरण, युवा कौशल विकास, स्वरोजगार और बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार काम कर रहे पटना के ‘ऑक्सीजन मैन’ गौरव राय ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल कायम की है। गौरव राय और उनकी पत्नी अरुणा भारद्वाज ने अपने रजत जयंती वर्ष पर जरूरतमंद बच्चों को सहयोग करने की सुंदर पहल की।


बेगूसराय के स्कूल को उपहार में दी सिलाई मशीन


दम्पत्ति ने बेगूसराय जिले के मझौल प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयमंगलगढ़ को एक सिलाई मशीन भेंट की। गौरव राय ने बताया कि इस विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राएँ पढ़ती हैं। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और हुनर विकसित करने के उद्देश्य से सिलाई मशीन स्कूल को सौंपी गई है। विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। सिलाई मशीन को मझौल के निवासी लेखक के माध्यम से स्कूल को सौंपा गया।


छपरा की मेधावी करिश्मा को मिली साइकिल

गौरव राय दम्पत्ति द्वारा जनसेवा के दूसरे चरण में छपरा की रहने वाली मेधावी छात्रा करिश्मा कुमारी को एक साइकिल दी गई। करिश्मा पढ़ाई में तेज होने के साथ-साथ फुटबॉल भी खेलती है। उसके छोटे भाई समान प्रिंस कुमार ने गौरव राय को बताया कि करिश्मा प्रतिदिन घर से विद्यालय और फिर खेल के मैदान तक लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर जाती है। इस जानकारी के बाद गौरव राय ने उसके लिए साइकिल की व्यवस्था की, जिसे प्रिंस कुमार के हाथों करिश्मा को सौंपा गया।


“अपनी खुशी में समाज को शामिल किया” — गौरव राय

गौरव राय ने कहा कि अपनी शादी की सालगिरह को समाज से जोड़कर मनाना उन्हें बेहद अच्छा लगा। गौरव राय पटना की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी अरुणा भारद्वाज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर पद पर सेवा दे रही हैं। पटना के इस दम्पत्ति ने वर्ष 2020 और 2021 के महामारी के दौर में बिहार के कोने कोने में हजारों लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर कई परिवारों में जिंदगियां बचाई. इसी करण गौरव राय की विशिष्ट पहचान ऑक्सीजन मैन के रूप में बनी. अब उन्होंने शादी के सालगिरह पर भी सेवा की अनोखी मिसाल पेश की है.