Bihar News : सोशल मीडिया का 'प्यार' पड़ा भारी ! प्रेमी ने दिया धोखा, अनजान युवक ने 2 लाख में कोठे पर बेचा, ग्राहक की मदद से पुलिस ने किया रेस्क्यू

PATNA : सोशल मीडिया पर हुए प्यार और प्रेमी के झांसे में आकर घर छोड़ने वाली पटना की एक महिला के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महिला आठ महीने पहले अपने पति और मासूम बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए घर से निकली थी। वह तय योजना के अनुसार पटना जंक्शन पहुंची, लेकिन वहां उसका प्रेमी नहीं आया। प्रेमी के धोखे से टूटी महिला जब स्टेशन पर भटक रही थी, तभी एक अज्ञात युवक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे कार से पश्चिम बंगाल ले जाकर दो लाख रुपये में एक रेड लाइट एरिया में बेच दिया।

दो लाख में सौदा और आठ महीने का नर्क

पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक कोठे पर पहुंची महिला को जब सच्चाई पता चली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां के संचालक ने उसे साफ तौर पर कह दिया कि उसे बेचा जा चुका है और अब उसे यही काम करना होगा। पिछले आठ महीनों तक महिला उस नर्क में कैद रही। उसने वहां आने वाले कई ग्राहकों से मदद की गुहार लगाई और अपने पति से बात कराने की मिन्नतें की, लेकिन नशे में धुत्त लोग उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर चले जाते थे।

एक 'कस्टमर' बना फरिश्ता

महिला की किस्मत तब बदली जब उसके पास एक युवक ग्राहक बनकर आया। महिला ने रोते हुए उसे अपनी आपबीती सुनाई और बस एक बार अपने पति से बात कराने की विनती की। युवक का दिल पसीज गया और उसने महिला के बताए नंबर पर उसके पति को फोन कर पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी पत्नी बंगाल के इस्लामपुर में एक कोठे पर कैद है। इस एक फोन कॉल ने महिला की घर वापसी की उम्मीदें फिर से जगा दीं।

पुलिस का 'वीडियो कॉल' प्लान और रेस्क्यू

सूचना मिलते ही महिला के पति ने पटना के मनेर थाने में मामला दर्ज कराया। मनेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस मददगार युवक (कस्टमर) से संपर्क किया। पुलिस के निर्देश पर वह युवक दोबारा कोठे पर गया और पुलिस की महिला से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई। वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस ने न केवल महिला की पहचान सुनिश्चित की, बल्कि उस घर की सटीक लोकेशन भी ट्रैक कर ली, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया था।

पटना वापसी और पुलिस की कार्रवाई

लोकेशन मिलते ही मनेर थाने की एक विशेष टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई और महिला को सकुशल मुक्त कराकर पटना लाया गया। चार साल पहले शादीशुदा और एक बच्चे की मां इस महिला ने बताया कि पति से अनबन के कारण उसने सोशल मीडिया के दोस्त पर भरोसा किया था, जो अंततः उसे इस भयानक मुसीबत में छोड़ गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में मानव तस्करी के गिरोह और महिला को बेचने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।