Bihar News : ब्लड शुगर की कैसे कराये सटीक जांच, निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर में डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने दी जानकारी

Bihar News : ब्लड शुगर की सटीक जांच का तरीका क्या है. इसकी जानकारी जाने माने फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने दी है......पढ़िए आगे

मधुमेह की जांच - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : सोमवार को पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के तत्वावधान में डॉ. दिवाकर तेजस्वी क्लिनिक, एग्जिबिशन रोड, पटना में निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन किया गया। मधुमेह (डायबिटीज) के रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, पहल के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने लोगों को डायबिटीज की रोकथाम और शुगर को नियंत्रण में रखने के महत्व पर जागरूक किया। 

डा0 तेजस्वी ने शिविर में आए लोगों को बताया कि ब्लड शुगर की जाँच दो तरीकों से होती है- सेल्फ टेस्ट  ग्लूकोमीटर से उँगली की नोक का खून के द्वारा टेस्ट की जाती है। इसमें शुगर अक्सर थोड़ी ज्यादा आती है, खासकर खाने के बाद के समय का। 

लैब टेस्ट नस से लिये गये खून के बारे के बारे में बताया कि  यह टेस्ट ज्यादा सटीक और स्टैण्डर्ड होता है। डा0 तेजस्वी ने दोनों में अंतर बताते हुए कहा की- खाली पेट दोनों टेस्ट में लगभग 2-10 mg/dl का ही छोटा अंतर रहता है। 

खाना खाने के 2 घंटे बाद  ग्लूकोमीटर वाला टेस्ट 10-30 mg/dl तक ज्यादा दिखा सकता है। डा0 तेजस्वी ने कहा कि रोजाना निगरानी के लिए ग्लूकोमीटर ठीक है, लेकिन पुष्टि और सही रिपोर्ट के लिए लैब टेस्ट जरूरी है। डॉ. तेजस्वी ने कहा कि लोगों का भ्रम दूर करना जरूरी है ताकि वे सही रिपोर्ट को समझें और समय पर इलाज लें।