Bihar News: पटना में लगातार हो रही हत्याओं के बीच हथियारों का जखीरा बरामद, नेताओं के साथ आरोपी के संपर्क
Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जानकारी अनुसार आरोपी का नेताओं के साथ संपर्क उजागर हुआ है।
Bihar News: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ब्लॉक के सामने किराए का कमरा लेकर अवैध रूप से आर्म्स रिपेयरिंग सेंटर चला रखा था।
नेताओं से संपर्क की जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी जेपी कई नेताओं के संपर्क में था। इस बिंदु पर भी गहन जांच की जा रही है। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ पहले भी हत्या कांड में जेल जाने की सूचना सामने आई है। छापेमारी में पुलिस ने विभिन्न बोर के करीब 30 खोखा (कारतूस के खोल) बरामद किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अवैध हथियारों में गोली भरकर उन्हें बेचने का काम करता था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि बरामद हथियारों और कारतूसों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं आरोपी के नेटवर्क और संभावित राजनीतिक कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट