Bihar News: पटना में आरा मशीन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 50 दमकल की गाड़ियां, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में भीषण अगलगी की घटना घटी। आग उमा सिनेमा हॉल के पास आरा मशीन में लगी। आधी रात को घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

आरा मशीन में भीषण अगलगी- फोटो : reporter
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी अगलगी की खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार रविवार को देर रात उमा सिनेमा हॉल के पास आरा मशीन में भीषण आग लग गई। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग 50 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में कई घंटे लग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने आरा मशीन में रखे लाखों रुपये की लकड़ी और मशीनरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट
Editor's Picks