मौत को मात! तकनीकी खराबी के बाद खेत में गिरा विमान, पायलट की सूझबूझ से बची 6 जिंदगियां

भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे 'इंडिया वन एयर' के विमान में तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने सूझबूझ से खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हादसे में विमान क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।

N4N Desk - शनिवार दोपहर करीब 1:40 बजे भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही इंडिया वन एयर की सेसना ग्रैंड कारवां ईएक्स विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तत्काल एटीसी को सूचित किया और विमान को जलदा कंसर स्थित गड़िया टोला के एक खेत में आपात लैंडिंग कराई। दोपहर 1:18 बजे विमान का संपर्क कोलकाता एटीसी रडार से अस्थायी रूप से टूट गया था। 

पेड़ से टकराकर टूटा विंग, 100 मीटर तक घिसटा विमान

लैंडिंग के दौरान विमान का दाहिना विंग पास के एक पेड़ की डाल से टकराकर टूट गया, जिसके बाद विमान जमीन पर करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विमान में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर मानवता की मिसाल पेश की। 

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल


इस हादसे में चालक दल सहित कुल 6 लोग सवार थे, जिन्हें राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है: इनमें पायलट कैप्टन नवीन कडंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव के साथ सुशांत कुमार विश्वाल, अनिता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार, सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। 


जांच में जुटी नागरिक उड्डयन विभाग की टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। नागरिक उड्डयन विभाग की विशेषज्ञ टीम और स्थानीय पुलिस तकनीकी खराबी के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पायलट की आपातकालीन लैंडिंग को ही जान बचाने का मुख्य कारण माना जा रहा है।