India Pakistan War: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पूरे बिहार में इस दिन होगी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, हाई अलर्ट पर प्रशासन
India Pakistan War: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अब पूरे बिहार में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने बैठक की है। जल्द ही पूरे बिहार में ब्लैक आउट किया जाएगा।
India Pakistan War: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच लगातार चौथे दिन सीमा पर गोलीबारी जारी है। बीते देर रात भी पाकिस्तान की ओर से भारत के रिहायसी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। भारत के पाक के सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया। वहीं भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई भी जारी है। वहीं दोनों देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार सहित पूरे देशभर में हाई अलर्ट है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार अब पूरे बिहार में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
पूरे बिहार में मॉक ड्रिल
दरअसल, बिहार में नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने जिलों, अनुमंडलों से लेकर गांवों तक नागरिकों को आपात स्थितियों के प्रति जागरूक करने की योजना बनाई है। इसके तहत पूरे राज्य में जल्द ही ब्लैकआउट किया जाएगा ताकि युद्ध जैसी परिस्थिति में प्रतिक्रिया की तैयारी का आकलन किया जा सके।
हाई अलर्ट जारी
इसकी जानकारी शुक्रवार को विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी। उन्होंने विभागीय सभागार में आपात तैयारी की समीक्षा बैठक की। जिसमें नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रत्यय अमृत ने बताया कि मॉक ड्रिल सफल रही है और अब इसे पूरे राज्य में विस्तार देने की योजना है।
पहले मॉक ड्रिल में हुई खामियों को किया जाएगा दूर
उन्होंने कहा कि लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क रहने और सही व्यवहार अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। पिछली मॉक ड्रिल के दौरान जिन खामियों की पहचान हुई है। उन्हें दूर किया जाएगा। बुधवार को पटना, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय, अररिया, कटिहार और बरौनी में मॉक ड्रिल की गई थी। हालांकि ब्लैकआउट के निर्देश के बावजूद कई जगह लोगों ने अपने घरों और वाहनों की लाइट जलाई रखी थी, वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए थे।
प्रशासन की सख्ती
प्रशासन इस बार सख्ती बरतेगा और मॉक ड्रिल के दौरान सभी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा के वॉलंटियर्स को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा ताकि स्थानीय स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। बता दें कि, भारत-पाक तनाव को देखते हुए बिहार में हाई अलर्ट जारी है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग और कानून व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। खुद मुख्य सचिव पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।