Patna Air show: पटना में पहली बार एयर शो, सूर्य एरोबेटिक टीम इन 5 तरीकों से भरेगी उड़ान, आसमान में दिखाएंगे करतब, रिहर्सल आज, जानिए क्या कुछ है खास...

Patna Air show: राजधानी पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। आज सूर्य एरोबोटिक टीम फुल ड्रेस में रिहर्सल करेगी। वहीं कल आसमान में करतब दिखाएगी। इसके लेकर सभी तैयारी कर ली गई है।

 एयर शो
पटना में पहली बार एयर शो - फोटो : social media

Patna Air show: राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना के द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। पटना के जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को सूर्यकिरण टीम अपना शौर्य प्रदर्शन दिखाएगी। इसको लेकर आज यानी 22 अप्रैल को रिहर्सल किया जाएगा। सूर्यकिरण टीम ने 21 अप्रैल को भी रिहर्सल किया। बता दें कि, पटना के आकाश में पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान करतब दिखाने जा रहे हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी रिहर्सल मंगलवार यानी 22 अप्रैल को की जाएगी। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने विशेष हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।

आज रिहर्सल, कल शो

करीब एक घंटे तक चलने वाले इस एयर शो में वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान एक साथ उड़ान भरते हुए विभिन्न प्रकार के रोमांचक और जोखिमपूर्ण फॉर्मेशन पेश करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि मुख्य आयोजनकर्ता राज्यसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। बीते दिन राजीव प्रताप रूडी ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि, यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है। आजादी के बाद पहली बार इस तरह के सैन्य सम्मान कार्यक्रम को राज्य में मंजूरी मिली है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करता हूं।

आकाशगंगा टीम का रोमांचक प्रदर्शन

बता दें कि, यह आयोजन 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित किया गया है। उनके सम्मान में वायुसेना गंगा नदी के ऊपर से फ्लाईपास्ट के जरिए सलामी देगी। एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा’ पैरा-जंपिंग टीम के 12 सदस्य आसमान से छलांग लगाएंगे। खास बात यह है कि उनके हाथों में बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीरें होंगी, जो उन्हें श्रद्धांजलि का प्रतीक होंगी।

इन करतबों से सजेगा आसमान

1. डायमंड फॉर्मेशन: शो की शुरुआत 9 विमानों के हीरे के आकार में उड़ान से होगी।

2. लूप एंड बैरल रोल: विमान गोल या बेलनाकार आकृति में घूमते हुए अपनी तकनीकी कुशलता दिखाएंगे।

3. बॉम बर्स्ट: सभी विमान एक बिंदु से तेज गति में विभिन्न दिशाओं में उड़ते नजर आएंगे, जिससे बम फटने जैसी छवि बनेगी।

4. हार्ट फॉर्मेशन: दो विमान दिल का आकार बनाते हैं और एक तीसरा विमान उसे तीर की तरह चीरता हुआ निकलता है।

5. क्रॉस ओवर ब्रेक: दो विमान आमने-सामने तेजी से उड़ते हुए आखिरी क्षण में एक-दूसरे को चीरते हुए निकल जाएंगे।

युवाओं को प्रेरित करने का उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य केवल देशभक्ति का जश्न मनाना ही नहीं, बल्कि युवाओं को वायुसेना में भर्ती होने और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना भी है। वायुसेना के अद्वितीय कौशल और शौर्य को करीब से देखने का यह दुर्लभ अवसर है। कार्यक्रम सभ्यता द्वार के सामने होगा। वहां आम लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 23 अप्रैल को गंगा पथ को पूरी तरह बंद रखा जाएगा ताकि आयोजन निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।

देश का सबसे बड़ा एयर शो

गौरतलब है कि भारत का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया बेंगलुरु में होता है, लेकिन पहली बार बिहार में इस प्रकार के भव्य सैन्य शो का आयोजन किया जा रहा है, जो ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दोनों होगा। यह शो न केवल शौर्य और तकनीक का प्रदर्शन है, बल्कि बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला आयोजन भी है।

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था और यह भारतीय वायु सेना के नंबर 52 स्क्वाड्रन का एक हिस्सा है। यह टीम कर्नाटक के बीदर एयर फ़ोर्स स्टेशन पर स्थित है और इसने कई प्रदर्शन किए हैं। स्क्वाड्रन में शुरू में HAL HJT-16 किरण Mk. 2 ट्रेनर विमान शामिल थे।

Editor's Picks