Bihar Political News : नेता प्रतिपक्ष का मुख्यमंत्री के महिला संवाद पर सवाल खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण:- डॉ संतोष कुमार सुमन..

Bihar Political News : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने तेजश्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव का बयान न केवल महिला संवाद जैसी सकारात्मक पहल पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि करोड़ों महिलाओं की आकांक्षाओं का अपमान है।

Bihar Political News : नेता प्रतिपक्ष का मुख्यमंत्री के महिला संवाद पर सवाल खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण:- डॉ संतोष कुमार सुमन..
तेजश्वी पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का बयान न केवल महिला संवाद जैसी सकारात्मक पहल पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि करोड़ों महिलाओं की आकांक्षाओं और अधिकारों का भी अपमान है। ‘महिला संवाद’ कोई चुनावी जुगाड़ नहीं, बल्कि बिहार की महिलाओं को केंद्र में रखकर उनके मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित करने की एक क्रांतिकारी कोशिश है।

डॉ संतोष ने कहा कि 600 डिजिटल रथों के माध्यम से राज्य के कोने-कोने तक जाकर सरकार महिलाओं की बात सुनना चाहती है—उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार के मुद्दों पर काम करना चाहती है। इसे सरकारी खजाने की लूट बताकर तेजस्वी यह साबित कर रहे हैं कि उन्हें महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण से असली तकलीफ़ है।

हम अध्यक्ष ने कहा कि 225 करोड़ की बात करने वाले तेजस्वी भूल जाते हैं कि उनके शासन में पैसा घोटालों में गुम हुआ, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में हर पैसा लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में लगाया जाता है। महिला संवाद यात्रा के नाम पर की गई टिप्पणी सिर्फ एक कार्यक्रम पर नहीं, पूरे महिला वर्ग की प्रगति की सोच पर चोट है।

Editor's Picks