Bihar Politics : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने तेजस्वी पर मानसिक संतुलन खोने का लगाया आरोप, कहा बिहार के मान सम्मान को धूमिल करने की कर रहे कोशिश

Bihar Politics : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को विपक्ष के नेता के तौर पर संविधान द्वारा प्रदत अपने कर्तव्यों तथा अधिकारों की सीमाओं की जानकारी नहीं है....पढ़िए आगे

Bihar Politics : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने तेजस्वी पर मानसिक  संतुलन खोने का लगाया आरोप, कहा बिहार के मान सम्मान को धूमिल करने की कर रहे कोशिश
तेजस्वी पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : जदयू के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को विपक्ष के नेता के तौर पर संविधान द्वारा प्रदत अपने कर्तव्यों तथा अधिकारों की सीमाओं की जानकारी नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त खाए नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक तथा वैधानिक मूल्यों को ध्वस्त करने का प्रयास कर बिहार की जनता के बीच झूठा एवं भड़काऊ बयानबाजी कर पुनः भ्रम एवं अव्यवस्था फैलाने का काम कर रहे हैं। 

कहा कि उनके अमर्यादित तथा अशोभनीय गतिविधियों तथा वक्तव्यों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सर्वांगीण विकास और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए अनवरत क्रियाशील है। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष अपनी अमर्यादित बयानों से देश में बने बिहार की मान सम्मान को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। 

डॉ. पांडेय  ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और विकास के प्रति संवेदनशील हैं। राज्य की जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के प्रति वे काफी गंभीर हैं। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दशक के कार्यकाल में महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। इसके लिए विद्यार्थियों के साथ साथ उम्रदराज महिलाओं के लिए कई ऐसे कार्यक्रम एवं योजनाओं को क्रियान्वित कर बिहार में महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने का काम किया है। उसका परिणाम है कि आज महिलाएं स्वयं निर्णय लेने में सक्षम हैं। महिला संवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अच्छी और बेहतर पहल है इससे महिलाओं को और मजबूती मिलेगी।

Editor's Picks