जो मौन व्रत नहीं रख सकता, वो क्या राजनीति का विश्लेषण करेगा? दागी नेताओं के हैं नगीना, तेजस्वी पर बरसे नीरज कुमार

राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव की 'हुंकार' पर जदयू ने जोरदार पलटवार किया है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के पुराने पन्ने याद दिलाते हुए कहा कि हार के डर से अब 'मशीन तंत्र' का बहाना बनाया जा रहा है।

Patna - बिहार के कद्दावर नेता और जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव की राजनीतिक समझ और उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

मौन व्रत और चुनावी नतीजों पर तंज

नीरज कुमार ने अपने बयान की शुरुआत तेजस्वी यादव के "मौन व्रत" पर चुटकी लेते हुए की। उन्होंने पूछा कि यह मौन व्रत विदेश प्रवास से आने के बाद था या चुनावी परिणामों के बाद? उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना मौन व्रत भी कायम नहीं रख सकता, वह राजनीति का विश्लेषण क्या करेगा। 

वोट प्रतिशत और 'अंकगणित' पर सवाल

नीरज कुमार ने तेजस्वी के परिवार के शासनकाल का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या उनके माता-पिता के समय कभी 51% वोट आए थे? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी का "अंकगणित" कमजोर है और इसमें उनका दोष नहीं है, क्योंकि उनके पिता भी चुनाव हार चुके हैं। 

अपराधिक छवि वाले नेताओं से संबंधों का आरोप

जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें "दागी नगीना" करार दिया। उन्होंने कुछ नामों का उल्लेख करते हुए तेजस्वी की घेराबंदी की: उन्होंने रफीक जैसे गैंगस्टरों के साथ रहने का आरोप लगाया। देवा गुप्ता जैसे फरार अपराधी को टिकट देने का आरोप लगाया। साथ ही रीतलाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करने का जिक्र किया।

नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी के "राजनीतिक नकारेपन" को पहचान लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव गुंडों, अपराधियों और माफियाओं का नेता बनने का ढोंग कर रहे हैं।  

कर्पूरी ठाकुर की आत्मा को ठेस पहुँचाने का दावा

बयान के अंत में नीरज कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी के पिता ने तो उन्हें कष्ट दिया ही था, अब तेजस्वी भी उनके नाम पर जयंती समारोह मनाकर उनकी आत्मा को दुखी कर रहे हैं।

रिपोर्ट - अभिजित सिंह