Patna highcourt - बिहार सहित इन राज्यों के हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति भवन से दी मंजूरी, अधिसूचना जारी
Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के लिए नए नियमित चीफ जस्टिस की नियमित की नियुक्ति कर दी गई है। इसको लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Patna - भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाई कोर्ट , पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज विपुल एम पंचोली को पटना हाई कोर्ट और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश त्रिलोक सिंह चौहान को झारखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बने बनाए जाने पर बनाने की अपनी अनुमति दे दी है।
केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दिया है।अब पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाई कोर्ट, पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस विपुल एम पंचोली पटना हाईकोर्ट और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे। इस बात की जानकारी भारत के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने ट्विटर के माध्यम से भी दिया है।
1991 में शुरू की विपुल एम पंचोली ने वकालत
28 मई, 1968 को अहमदाबाद में जन्मे न्यायमूर्ति पंचोली ने गुजरात विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी और कानून में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने सितंबर 1991 में गुजरात उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की और मार्च 2006 तक सहायक सरकारी वकील और अतिरिक्त लोक अभियोजक के रूप में सेवा दी।
1 अक्टूबर 2014 को उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 10 जून 2016 को स्थायी न्यायाधीश बनाए गए। जुलाई 2023 में उनका स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट में किया गया था।