Bihar News: 'ग्रेजुएट बेरोजगार' पर मेहरबान नीतीश सरकार, हर महीने पाना चाहते हैं रुपया तो ऐसे करें अप्लाई
Bihar News: बिहार के 'ग्रेजुएट बेरोजगार' पर नीतीश सरकार मेहरबान है। नीतीश सरकार ने अब बेरोजगारों को हर महीने सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा?
Bihar News: चुनावी साल में सीएम नीतीश प्रदेशवासियों को एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। सीएम नीतीश ने अब बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने सुबह सुबह ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम नीतीश ने ऐलान किया है कि अब बिहार के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिया जाएगा। सीएम नीतीश ने कहा कि जो युवा नौकरी/ रोजगार के लिए प्रयासरत हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि पहले भी बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) चलाया जाता था लेकिन इस योजना का दायरा केवल इंटर पास बेरोजगार युवाओं तक ही था हालांकि चुनावी साल में अब नीतीश सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। अब ग्रेजुएट बेरोजगार युवक-युवतियां भी योजना का लाभ ले सकेंगे। चाहे वो कला, विज्ञान और वाणिज्य किसी भी संकाय से स्नातक किए हो।
सीएम नीतीश ने 2016 में शुरु की थी योजना
गौरतलब हो कि यह योजना 2 अक्टूबर 2016 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य उन युवाओं को आर्थिक सहारा देना है जिन्होंने पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन फिलहाल रोजगार या नौकरी नहीं पा सके हैं। योजना के तहत राज्य सरकार 20 से 25 साल तक के युवाओं को ₹1,000 प्रतिमाह की सहायता देती है, जो अधिकतम दो साल (24 महीने) तक मिलती है। अब तक करीब 7.61 लाख बेरोजगार युवाओं ने इस योजना से लाभ लिया है। सिर्फ आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि युवाओं को भाषा, कंप्यूटर और संवाद कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के अवसरों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
इनको मिलेगा लाभ
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना जरूरी है। उसकी उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए और वह कम से कम स्नातक (ग्रेजुएट) होना चाहिए। साथ ही वह किसी अन्य सरकारी बेरोजगारी भत्ते या छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा हो।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाकर योजना का फॉर्म भरना होगा। आवेदन के दौरान आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को Acknowledgement Slip और आगे की प्रक्रिया की जानकारी मिलती है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफी का लाभ भी
इससे पहले सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बड़ा ऐलान किया था। अब शिक्षा ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। पहले 2 लाख रुपये तक का लोन 60 मासिक किस्तों (5 साल) में चुकाना होता था, जिसे बढ़ाकर 84 किस्तें (7 साल) कर दिया गया है। वहीं 2 लाख रुपये से ऊपर के लोन को 120 मासिक किस्तों (10 साल) में चुकाने का प्रावधान किया गया है। इस फैसले से फिलहाल 4 लाख छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा।