Land for Job Case: ED के इन सवालों ने राबड़ी-तेज प्रताप को उलझाया ! लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी कार्रवाई
Land for Job Case: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से ED ने कई तीखे सवाल पूछे, ईडी ने राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले से जुड़े कई सवाल पूछे...

Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में आज ईडी ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया। ईडी ने राबड़ी और तेज प्रताप से अलग अलग कमरों में पूछताछ की। राबड़ी देवी से ईडी लगभग दो घंटे से पूछताछ कर रही है। तो वहीं तेजप्रताप यादव से करीब आधे घंटे से पूछताछ की जा रही है। ईडी राबड़ी देवी से इस मामले से दुड़े कई अहम सवाल पूछ रही है। ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि उनके नाम जो जमीन है उसे उन्होंने कहा से अर्जित किया।
तेजस्वी यादव के बंगले पर भी सवाल
नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कई अहम सवाल पूछे। ED ने उनसे पूछा कि जिन लोगों से जमीन ली गई, उन्हें वह कैसे जानती हैं और उनसे पहली बार कब मिली थीं? पूछताछ के दौरान ED अधिकारियों ने राबड़ी देवी से उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में खरीदे गए बंगले के बारे में भी जानकारी मांगी।
पटना के सगुणा अपार्टमेंट पर भी जांच
इसके अलावा, पटना के सगुणा स्थित अपार्टमेंट की जमीन कब, कैसे और कितने में खरीदी गई, इस पर भी सवाल किए गए। अपार्टमेंट के निर्माण की शुरुआत, उसमें लगी राशि और उसके सोर्स को लेकर भी पूछताछ की गई। ED अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी को पानी और चाय की पेशकश की। लंच के समय उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ED कार्यालय में मौजूद रहीं और उन्होंने अपनी मां व भाई तेजप्रताप यादव को खाना खिलाया।
दवा लेने की अनुमति
खाने के बाद राबड़ी देवी को दवाई लेने की अनुमति भी दी गई। ED अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तय समय निर्धारित किया और उनके जवाबों को दर्ज किया। पूरे मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर ED जल्द ही अपनी अगली रणनीति तय कर सकती है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट