पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 46 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, कई थानेदारों को भेजा गया पुलिस लाइन

पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 46 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला- फोटो : NEWS 4 NATION

पटना वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण और कार्यहित को देखते हुए जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है । शुक्रवार को जारी इस आदेश सूची में कुल 46 पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से नए स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है ।

प्रमुख थानों में हुआ बदलाव शहर के कई महत्वपूर्ण थानों के थानेदार बदले गए हैं। कदमकुआं के तत्कालीन थानाध्यक्ष पु.नि. अजय कुमार को अब कोतवाली थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कोतवाली के थानाध्यक्ष पु.नि. जन्मेजय कुमार को कदमकुआं का नया थानाध्य…