बिहार के बाद अब बंगाल में बदलाव तय ! ममता बनर्जी की होगी विदाई, भाजपा प्रभारी मंगल पाण्डेय का बड़ा हमला

मंगल पांडेय ने कहा कि एसआईआर को लेकर जनता को भ्रमित करने वाली ममता बनर्जी पहले इसे ग़लत बताती रहीं और पश्चिम बंगाल में लागू न होने का दावा करती रहीं, लेकिन अंतिम दिन स्वयं फॉर्म भर दिया।

Mamata Banerjee /Mangal Pandey- फोटो : news4nation

Mangal Pandey :  बिहार के स्वास्थ्य व विधि मंत्री तथा भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पाण्डेय ने कहा है कि आगामी विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के ’’कुशासन’’ को भाजपा खत्म करेगी। तृणमूल की भ्रष्ट शासन, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की राजनीति ने पश्चिम बंगाल के विकास को रोक रखा है। जनता ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है।


उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर जनता को भ्रमित करने वाली ममता बनर्जी पहले इसे ग़लत बताती रहीं और पश्चिम बंगाल में लागू न होने का दावा करती रहीं, लेकिन अंतिम दिन स्वयं फॉर्म भर दिया। अगर एस आई आर की प्रक्रिया ग़लत थी, तो फॉर्म क्यों भरा गया? दरअसल अवैध वोटरों के सहारे सत्ता प्राप्ति का उनका एजेंडा अब फेल हो चुका है। उनकी दोहरी नीति और भ्रम फैलाने की राजनीति की पोल खुल चुकी है। जनता के बीच तृणमूल कांग्रेस की विश्वसनीयता पहले से ही ध्वस्त है।


मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गंगा बिहार से होकर बंगाल में बहती है। बिहार की जीत बंगाल में भी बदलाव लाएगी। पांडेय ने कहा कि बंगाल के ’’भद्रजन’’ बदलाव चाह रहे हैं। इसलिए ममता दीदी के कुशासन का अंत निकट है।