खिलाड़ी की उंगली पर ट्वीट करने वाले PM आज चुप क्यों?: नीट छात्रा और कानून व्यवस्था को लेकर मनोज झा का केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला
Patna - पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार की कानून व्यवस्था और नीट छात्रा मामले को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाए।
राजीव प्रताप रुडी की टिप्पणी पर पलटवार
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा तेजस्वी यादव के बिहार में रहने पर 'अपराध बढ़ने' वाले बयान पर मनोज झा ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "जिनका नाम आप ले रहे हैं, उनसे इतनी फुहड़ टिप्पणी की मुझे कम से कम उम्मीद नहीं थी"।
कानून व्यवस्था और तेजस्वी का '100 दिन' का संकल्प
बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और नीट छात्रा मामले पर बोलते हुए मनोज झा ने कहा कि उनकी पार्टी लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर लगातार आवाज उठाती रही है। उन्होंने याद दिलाया कि तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद कहा था कि वे 100 दिनों तक सरकार के काम को देखेंगे और फिर अपनी टिप्पणी करेंगे। लेकिन वर्तमान घटनाओं पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग पीड़ित बच्चियों और उनके परिवारों के दर्द को महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल
मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे स्मरण है कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी कितनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। उनका ट्विटर हैंडल एक खिलाड़ी की उंगली में लगी चोट पर बोल उठता है, लेकिन आज इन गंभीर मसलों पर उनके बोल कहां हैं?"। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे अपने माइक प्रधानमंत्री के सामने रखें और उनसे जवाब मांगें।
"हम तो बस आहत लोग हैं"
अपनी बात समाप्त करते हुए झा ने बेहद भावुक लहजे में कहा कि आज की स्थिति ऐसी है कि "हम तो बस आहत लोग हैं"। उन्होंने जोर देकर कहा कि असल जवाबदेही सरकार की है और उसे जनता के सवालों का सामना करना चाहिए।
रिपोर्ट - रणजीत कुमार