BSF Jawan Mohammad Imtiaz: पिता की शहादत का दर्द लिए बेटे की सिसकियों में छलका दर्द, बोला 'अब पाकिस्तान को ऐसा सिखाओ सबक कि किसी और के अब्बा का जनाजा न निकले'

BSF Jawan Mohammad Imtiaz:

शहीद के बेटे का छलका दर्द- फोटो : reporter

BSF Jawan Mohammad Imtiaz: बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जीवन का बलिदान दे दिया। मो. इम्तियाज के शहादत के बाद बिहार सहित पूरे देश में शोक की लहर है। सोमवार को शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिक शरीर पटना पहुंचा। पटना एयरपोर्ट पर उनको आखिरी सलामी दी गई। इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री और सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। वहीं शहीद के बेटे के बयान ने सभी को रुला दिया। शहीद के बेटे ने कहा कि वो चाहते हैं कि पाकिस्तान को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि फिर बॉर्डर पर किसी के पिता शहीद ना हों। 

शहीद के बेटे का दर्द

शहीद पिता के बेटे ने कहा कि, उन्हें अपने पिता पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पिता का पैर टूट गया है तो वो लोग छपरा से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए। वहीं जब जम्मू पहुंचे तो पिता से मुलाकात नहीं हो सकी और बाद में पता चला कि उनके पिता की मौत हो गई है। शहीद के बेटे ने आगे कहा कि वो चाहते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए ताकि अगली बार किसी बेटे के बाप के साथ ऐसा ना हो। उन्होंने कहा कि जम्मू में सम्मान समारोह खत्म होने के बाद वो दिल्ली आएं जिसके बाद आज वो पटना आएं। शहीद के बेटे ने आंखों में आंसू लेकर कहा कि मुझे अपने पिता पर गर्व है। 


पटना से रंजन की रिपोर्ट