Patna Fire:पटना में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके को कराया जा रहा है खाली ,आग बुझाने में जुटी है फायर ब्रिगेड की टीम

Patna Fire:पटना में अचानक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई।.....

टना में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग- फोटो : reporter

Patna Fire:पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे करमली चक के पास शनिवार की सुबह अचानक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। धुआँ इतना घना था कि आस-पास का इलाका दहकते लपटों में घिर गया। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग डर के साए में भागते नजर आए।

मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी गई। दमकल विभाग की टीम ने लगभग 2 से 13 गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की। आस-पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है ताकि किसी अनहोनी की नौबत न आए।

गोदाम में जमा प्लास्टिक के ढेर के चलते आग की लपटें और तेज़ी से फैल रही थीं, जिससे फायरमैनों के लिए चुनौती और भी बढ़ गई। दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछार और फोम का इस्तेमाल कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और सड़क किनारे आने-जाने वालों को हटाया। यह मामला केवल आर्थिक नुकसान ही नहीं, बल्कि संभावित मानवीय संकट का भी संकेत है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट-सर्किट या गोदाम में रखे अव्यवस्थित सामान के कारण आग फैल सकती है। घटना की जांच जारी है और पटना पुलिस तथा फायर विभाग ने इस पर सख्त निगरानी रखी हुई है।

यह आग नेशनल हाईवे के आसपास के व्यापारिक इलाके के लिए चेतावनी बन गई है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी समय बड़ा हादसा खड़ा कर सकती है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार