Bihar News : पटना के बाल्डविन एकेडमी में मेगा स्टेम इंटर स्कूल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, 50 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने लिया हिस्सा

Bihar News : पटना के बाल्डविन एकेडमी में मेगा स्टेम इंटर स्कूल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें सीबीएसई संबंध 50 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया......पढ़िए आगे

मेगा स्टेम इंटर स्कूल प्रदर्शनी का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल परिसर द्वारा मेगा स्टेम इंटर स्कूल प्रदर्शनी का सफल आयोजन बाल्डविन एकेडमी धवलपुरा पटना में किया गया। लेट आइडियाज स्पार्क थीम पर आधारित इस भव्य शैक्षणिक आयोजन में 50 से अधिक सीबीएसई संबंध विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 2025 से प्रेरित तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सीबीएसई की शैक्षणिक दृष्टि के अनुरूप आयोजित की गई। 

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्टेम परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण जिज्ञासा और वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान को प्रदर्शित किया गया। इस एग्जीबिशन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन उपरांत गुब्बारे छोड़कर प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन भी किया गया। 

मुख्य रूप से इस एग्जीबिशन में सहोदय स्कूल परिसर के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सिंह ने स्वागत संबोधन में स्टेम शिक्षा की महत्व तथा भविष्य की शिक्षा में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजीव शर्मा सेंटर आफ एक्सीलेंस सीबीएसई ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रोफेसर राज बिहारी प्रसाद पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनकी रचनात्मकता और वैचारिक गहराई की सराहना की तथा विद्यालयों में रटंत पद्धति से आगे बढ़कर जिज्ञासा एवं अनुभव आधारित शिक्षा को अपनाने पर बल दिया। इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार के साथ हुआ। जिसमें उत्कृष्ट परियोजनाओं को सम्मानित किया गया तथा सहभागी विद्यालयों शिक्षकों और विद्यार्थियों की योग्यता की सराहना की गई।