Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास खाली करते ही मंत्री लखेंद्र पासवान ने किया निरीक्षण, पंखा, एसी सहित कई सामान गायब होने का लगाया आरोप
Bihar Politics: शनिवार को मंत्री लखेंद्र पासवान स्वयं आवास का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें जो सरकारी बंगला आवंटित किया गया है, वहां बुनियादी सुविधाएं तक मौजूद नहीं हैं।
Bihar Politics: बिहार सरकार के भवन विभाग की ओर से सभी मंत्रियों को आवास आवंटित कर दिया गया है। ऐसे में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनका 26 एम स्टैंड रोड स्थिति आवास छीन गया है। 26 एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास को बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित किया गया है। मंत्री के नाम से आवंटन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।
लखीन्द्र पासवान ने लगाया गंभीर आरोप
ऐसे में शनिवार को मंत्री लखेंद्र पासवान स्वयं आवास का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें जो सरकारी बंगला आवंटित किया गया है, वहां बुनियादी सुविधाएं तक मौजूद नहीं हैं। मंत्री ने कहा कि बंगले से पंखा, कुर्सी, एसी और बल्ब तक गायब हैं।
छत तक डैमेज
लखेंद्र पासवान ने कहा कि सरकारी नियमों के तहत हर विधायक और मंत्री को रहने योग्य आवास और जरूरी सुविधाएं दी जाती हैं। हमें कोई खंडहर भवन नहीं दिया जाता, लेकिन जो आवास मिला है उसकी हालत बेहद खराब है। छत तक डैमेज है और यह पूरी तरह से रहने लायक नहीं है। मंत्री ने आगे बताया कि बंगले में एक भी बल्ब नहीं है। पंखे और एसी पूरी तरह हटा लिए गए हैं। यहां तक कि गेट के लैच भी तोड़ दिए गए हैं।
रहने लायक नहीं है आवास
उन्होंने कहा कि, इस आवास में आपको कुछ भी नहीं मिलेगा, सब कुछ उजाड़ लिया गया है। लखेंद्र पासवान ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को दे दी है और मौके पर उन्हें स्थिति भी दिखा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक आवास की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक वहां रहना संभव नहीं है।
तेज प्रताप से छीना आवास
वहीं निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि तेज प्रताप यादव ने इस सरकारी आवास को खाली कर दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, आवास खाली होने के बाद भवन की स्थिति का आकलन किया जाएगा और आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाएंगे, ताकि मंत्री लखेंद्र पासवान को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट