Bihar Politics: खत्म हुआ इंतजार! बिहार की महिलाओं को अब मिलेंगे 2 लाख रुपए, प्रक्रिया शुरु, सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने महिला रोजगार योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रक्रिया शुरु हो गई है। थोड़ा इंतजार करिए सभी को सहायता राशि दी जाएगी।

श्रवण कुमार का बड़ा बयान - फोटो : social media

Bihar Politics:  मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है। योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले ₹2 लाख को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लाभार्थियों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए। मंत्री ने दो टूक कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जो कहती है, वही करती है। विपक्ष का काम आरोप लगाना है, वह आरोप लगाता रहे।

मंत्री का बड़ा बयान 

बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर विपक्ष सवाल उठा रहा है तो उसे सुझाव भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से काम नहीं चलता। विपक्ष यह भी बताए कि अपराध कैसे रुकेगा। अगर कोई ठोस सुझाव देता है तो सरकार और संबंधित विभाग उस पर निश्चित तौर पर विचार करेगा।

सरकार के नियमों का करें पालन 

सोशल मीडिया को लेकर बिहार सरकार द्वारा कर्मचारियों और पदाधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंध पर मंत्री ने कहा कि संविधान और कानून का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार कोई भी फैसला सोच-समझकर लेती है और अधिकारी और कर्मचारी सरकार के निर्णयों का पालन करें, यही अपेक्षा है।

प्लेन क्रैश मामले में हो जांच 

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से जुड़े प्लेन क्रैश मामले में जांच की मांग पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जांच जरूर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट