शक में रची एसिड अटैक की साजिश, मोकामा में रूह कंपा देने वाला खुलासा, मास्टरमाइंड पत्नी समेत दो महिलाएं गिरफ्तार
मोकामा पुलिस ने एसिड अटैक का सनसनीखेज खुलासा किया है। पति के अवैध संबंध के शक में पत्नी ने ही ₹97,000 की सुपारी देकर खौफनाक साजिश रची और हमला करवाया।
Patna - मोकामा पुलिस ने 21 दिसंबर को हुए एसिड अटैक मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हमले की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि आरोपित महिला नीतू देवी निकली, जिसने अपने पति के साथ पीड़िता के कथित अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने साजिश में शामिल नीतू देवी और उसकी मेड (नौकरानी) सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
चाट खाने के बहाने ले गई और फिर...
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बाढ़-01) आनंद कुमार सिंह ने बताया कि नीतू देवी ने अपनी मेड सुमन देवी के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की थी। साजिश के तहत वे पीड़िता को चाट खिलाने के बहाने मोकामा थाना के पास माल गोदाम रोड पर ले गईं। वहां पहले से तैयार कॉन्ट्रैक्ट किलर मोहम्मद एहसान और उसके साथी ने पीड़िता को पता पूछने के बहाने बुलाया और उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया।
97 हजार कैश और सामान बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपितों को दबोचा। नीतू देवी के घर से ₹97,000 नकद बरामद हुए हैं, जो संभवतः हमलावरों को 'सुपारी' के तौर पर दिए जाने थे। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन और मोहम्मद एहसान के घर से एसिड से जले हुए कपड़े और एक बोतल बरामद की गई है।
गंभीरता और पुलिस की कार्रवाई
डॉक्टरों के अनुसार, एसिड डाइल्यूटेड (पतला) होने के कारण पीड़िता की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस अब इस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने भी इसी दौरान सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रशासनिक सतर्कता का संकेत दिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट