Mother In law & Son In Law love story: यूपी से फरार हुए सास दामाद ने गिरफ्तारी से पहले बिहार के इन जिलों में गुजारी रात, बिहार-नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने दबोचा, किया ऐसा खुलासा सुन हो जाएंगे हैरान....
Mother In law & Son In Law love story: यूपी से फरार होने के बाद सास और दामाद की गिरफ्तारी पुलिस ने बिहार नेपाल बॉर्डर से कर लिया है। सास दामाद ने यूपी से फरार होने के बाद बिहार में कई रातें गुजारी है....

Mother In law & Son In Law love story: यूपी के अलीगढ़ से फरार होने वाली सास और दामाद को आखिरकार पुलिस ने बिहार -नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। बेटी की शादी के दिन दोनों की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि 10 दिनों तक खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 6 अप्रैल से दोनों के मोबाइल फोन बंद थे। जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया था। लेकिन 16 अप्रैल की सुबह जैसे ही दामाद राहुल ने अपना मोबाइल ऑन किया। पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई जो बिहार के सीतामढ़ी जिले के टीकमगढ़ गांव की थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं अब दोनों को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस की पूछताछ में फरारी के पूरे रूट का खुलासा हुआ है। दोनों को अलीगढ़ लाकर थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस भागने की योजना पहले से तो नहीं बनाई गई थी, और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की मदद ली गई।
सास ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
पूछताछ के दौरान अपना देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति जितेंद्र की प्रताड़ना से परेशान थी। उन्होंने कहा, "मैंने ही राहुल और अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता तय किया था, लेकिन मेरे पति ने मुझपर और राहुल पर अनैतिक संबंधों का आरोप लगाने शुरू कर दिए।'' उन्होंने कहा कि राहुल ही था जिसने उनका दर्द समझा और धीरे-धीरे वह उसके करीब आ गईं। उन्होंने कहा कि, हमने तय किया कि हम अब सास-दामाद नहीं, पति-पत्नी की तरह जीवन बिताएंगे।
दामाद का बयान- हम प्यार में थे...
पूछताछ में दामाद राहुल ने बताया कि सास अनीता उर्फ सपना देवी 6 अप्रैल को अलीगढ़ से निकलकर कासगंज पहुंची थीं। वहीं राहुल पहले से मौजूद था। दोनों वहां मिले और फिर एक साथ बस पकड़कर बरेली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बिहार का रुख किया और मुजफ्फरपुर में कुछ दिन होटल में ठहरे। आखिरकार दोनों ने सीतामढ़ी के नेपाल बॉर्डर की ओर रुख किया, जहां पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। राहुल कहा कि, हमने कोई गहने या पैसे नहीं चुराए। हम सिर्फ प्यार में थे, इसलिए घर छोड़ दिया।
परिवार भी तलब, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों पक्षों के परिवारों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। वहीं पूरे घटनाक्रम की कानूनी जांच की जा रही है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिनसे स्पष्ट होता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का इरादा लेकर ही भागे थे।