Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा को मिला नया उपाध्यक्ष ! इस दिन होगी घोषणा, सत्र के तीसरे दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा को नया उपाध्यक्ष मिल गया है। 4 दिसंबर को डिप्टी स्पीकर के नाम की घोषणा की जाएगी। वहीं सत्र के तीसरे दिन यानी कल राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के दो दिनों की कार्यवाही खत्म हो चुकी है। 243 में से 241 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ले लिया है। अनंत सिंह और अमरेंद्र पांडेय ने शपथ नहीं लिया है। अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं। वहीं सत्र के दूसरे दिन भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए। वहीं नए उपाध्यक्ष को लेकर भी अब स्थिति साफ हो गई है।
उपाध्यक्ष के लिए नरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन
दरअसल, सत्र के दूसरे दिन जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। 4 दिसंबर को विधानसभा को उसको उपाध्यक्ष मिल जाएगा। बता दें कि इसके पहले भी जब 2024 में नीतीश सरकार बनी थी तब स्पीकर का पद बीजेपी के पास था और उपाध्यक्ष का पद जदयू के पास था। नरेंद्र नारायण यादव ही पहले भी उपाध्यक्ष थे। जबकि स्पीकर नंद किशोर यादव थे। इस बार स्पीकर बीजेपी के 9 बार के विधायक प्रेम कुमार हैं तो वहीं उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय है।
तीसरे दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
वहीं सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित हो गई है। कल 11 बजे तीसरे दिन की कार्यवाही शुरु होगी और 11.30 में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। दूसरे दिन अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रेम कुमार ने कहा कि उनका प्रयत्न विधानसभा की कार्यवाही को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और अनुशासित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा सर्वोपरि है और सभी सदस्यों का दायित्व है कि परंपराओं और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करें। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील की।
स्पीकर बनें प्रेम कुमार
स्पीकर पद की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वयं प्रेम कुमार को आसन तक लेकर गए। नीतीश कुमार ने सदस्यों से खड़े होकर नव–निर्वाचित अध्यक्ष का अभिवादन करने को कहा। तेजस्वी से उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “ए खड़ा हो न भाई। इसके बाद सदन में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारे गूंज उठे। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेम कुमार को बधाई देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप सत्ता और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलेंगे। हमें भरोसा है कि आप किसी को निराश नहीं करेंगे।