Bihar News: नीट छात्रा हत्याकांड के बाद एक्शन में महिला आयोग, पटना के छात्रावासों पर सख्ती, डीएम से मांगी गई जानकारी

Bihar News: नीट छात्रा हत्याकांड के बाद से ही जिले में हड़कंप जारी है। इसी बीच महिला आयोग ने पटना डीएम से पटना में संचालित छात्रावासों की पूरी जानकारी मांगी है। छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर सख्ती जारी है।

छात्रावासों पर सख्ती - फोटो : social media

Bihar News:  पटना में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत मामले को लेकर अब राज्य महिला आयोग भी एक्शन मोड में हैं। महिला आयोग सख्ती से इस मामले में जांच कर रही है। महिला आयोग ने अब छात्रावासों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। साथ ही डीएम को पत्र लिखकर उनसे हॉस्टलों को लेकर पूरी जानकारी मांगी है। 

महिला आयोग की सख्ती 

जानकारी अनुसार बिहार राज्य महिला आयोग ने राजधानी पटना में संचालित सभी छात्रावासों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को पत्र लिखकर जिले में चल रहे तमाम छात्रावासों की विस्तृत जानकारी मांगी है। पत्र में विशेष रूप से निजी छात्रावासों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

पटना डीएम से मांगी गई जानकारी 

महिला आयोग ने डीएम से पटना जिले में निबंधित और अनिबंधित छात्रावासों की संख्या, छात्राओं की सुरक्षा के लिए अपनाए गए मापदंड, साथ ही खाने-पीने और रहने की सुविधाओं से संबंधित विवरण देने को कहा है। आयोग ने यह भी जानना चाहा है कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में चल रहे निजी छात्रावासों में छात्राएं कितनी सुरक्षित हैं और वहां की मौजूदा स्थिति क्या है। इन सभी बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

गौरतलब है कि हाल ही में पटना के एक निजी हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इसी घटना के मद्देनजर महिला आयोग ने जिले में संचालित सभी छात्राओं के छात्रावासों की सूची और विस्तृत जानकारी तलब की है। महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि राजधानी पटना के लगभग हर इलाके में बड़ी संख्या में निजी छात्रावास खुले हुए हैं और लगातार नए छात्रावास भी खुल रहे हैं, लेकिन इनमें छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर लापरवाही देखी जा रही है। 

आयोग ने जताई चिंता 

उन्होंने चिंता जताई कि इसी वजह से छात्राओं में डिप्रेशन और गलत संगत में पड़ने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य महिला आयोग का कहना है कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि छात्राओं की सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। वहीं अब डीएम को पटना में संचालित सभी हॉस्टलों की डिटेल आयोग को देनी होगी।